सीरियल ये है मोहब्बतें में रोमी भल्ला घर छोड़कर जा रहे हैं. वो और मीहिका घर छोड़कर चले गए हैं. उनके जाने पर पूरा भल्ला हाउस इमोशनल हो रहा है. इशिता, रोमी से कहती है कि आप अपनी यादें यहीं छोड़कर जा रहे हैं.