सास बहू और बेटियां में जानिए टीवी सीरियल्स के आगे की कहानी. सोनी टीवी के सीरियल 'ये उन दिनों की बात है' में समीर और नैना की स्कूल लाइफ खत्म होने जा रही है. जहां एक तरफ सपने में नैना समीर से मिलने के ख्वाब सजा रही हैं वहीं दूसरी तरफ समीर नैना से छुपते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल समीर की दादी ने कहा है कि वो किसी के लिए भी मनहूस हैं और जिसके सामने आते हैं उसकी तबीयत खराब हो जाती है. इसी कारण वो नैना से चाहते हुए भी नहीं मिल पा रहे हैं और उनसे छिपते हुए नजर आ रहे हैं.
सास बहू और बेटियां सर्वश्रेष्ठ इंटरटेनमेंट शो का सम्मान मिला है. नौवें न्यूजमेकर अचीवर्स अवॉर्ड के दौरान ये सम्मान दिया गया. इसके लिए हर ओर से SBB की टीम को बधाइयां भी दी जा रही हैं. SBB पिछले दस साल से टीवी की खबरें अपने दर्शकों के लिए ला रहा है.