जून में 'नागिन 3' शुरू हो जाएगा. शो का फोटोशूट और प्रोमोशूट चल रहा है. करिश्मा तन्ना और अनिता हसनंदानी शूट कर रहे हैं. सीरियल 'कलीरें' में भी होगी नागिन की एंट्री. ये नागिन पवित्र पुनिया हैं, जिन्हें ये है मोहब्बतें में देखा गया था. इनके आ जाने से कलीरें में और ट्विस्ट आ जाएगा.