इशिता के बेटे आदित्य यानी अभिषेक वर्मा और गोपी की बेटी मीरा यानी तान्या शर्मा की जोड़ी बन गई है. दोनों लाल इश्क में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में भी भूतिया ट्विस्ट है. शो में दोनों की सगाई हो रही है.