इन दिनों टीवी की दुनिया में छाई हुई है कोमोलिका, ये किरदार अदा कर रही हिना खान हाल ही में एकता कपूर के ऑफिस में नजर आईं. दोनों की दोस्ती यहां बखूबी देखने को मिली. दूसरी तरफ इशिता के नाम से मशहूर इशिता अब करने जा रही हैं वेब सीरीज में एंट्री. नायरा भी हाली ही में एक इवेंट के दौरान झूमती नजर आईं. टीवी की इन सभी बहुओं के बारे में जानने के लिए देखें ये खास वीडियो.