नव वर्ष आने में बस अब कुछ ही घंटे बाकी हैं. लेकिन पंजाब में जश्न से अधिक सतर्कता का माहौल है. एक तरफ कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और दूसरी तरफ सीमा पार से घुसपैठ की आशंका. विजिबिलिटी कई इलाकों में काफी कम हो गई है. यही धुंध सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गई है. नव वर्ष ये पहले पंजाब हाई अलर्ट पर है.