भारी बारिश के बाद राजस्थान के जोधपुर में हालात बदतर हो गए हैं, 2 घंटे की मूसलाधार मार से जोधपुर में सड़कों पर समंदर जैसा मंजर दिखने लगा, कार नाव बन गई. जोधपुर में बाजार के बीचोबीच सड़क पर इस कदर बहाव तेज था कि एक कार तिनके की तरह उल्टी दिशा में बहने लगी. जोधपुर में खंडा फलसा से जालोरी गेट के बीच जगह-जगह ऐसे कई दृश्य दिखे, गाड़ियों की छतों को छूता बहता सैलाब दिखा. जोधपुर में मथुरादास माथुर अस्पताल के भीतर बहते दरिया जैसा मंजर दिखा. बाहर सड़क पर जलभराव में एंबुलेंस फंस गई. जोधपुर रेलवे स्टेशन के बाहर भी जबरदस्त जलभराव दिखा, सड़क पर पानी का तेज बहाव देखकर राहगीरों के पसीने छूट गए. राजस्थान के टोंक में भी बारिश तबाही बनकर बरसी, सड़क पर तेज बहाव में एक युवक बह गया, देखते ही देखते लोगों की आंखों से ओझल हो गया. देखें नॉनस्टॉप 100.
After heavy rains, the situation has become worse in Jodhpur, Rajasthan. Due to the torrential rain for 2 hours, the road in Jodhpur started to look like a sea. There was waterlogging outside the Jodhpur railway station. In Rajasthan's Tonk, a young man swept away in a strong current on the road. Watch Nonstop 100.