कांग्रेस के G-23 के सदस्य रहे कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी से बढ़ी नजदीकी, अखिलेश से मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के समर्थन से भरा राज्यसभा का पर्चा. सिब्बल के नामांकन में मौजूद रहे अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव. सिब्बल ने कहा- 16 मई को कांग्रेस से दे दिया था इस्तीफा, अभी तक नहीं ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता. डिंपल यादव और समाजवादी पार्टी के नेता जावेद अली के भी राज्यसभा के लिए नामांकन की चर्चा, अखिलेश ने कहा- जल्द खत्म होगा इंतजार, घोषित होंगे नाम. देखें नॉनस्टॉप 100.
Congress heavyweight Kapil Sibal resigned from the party on May 16 and filed a Rajya Sabha nomination as an Independent candidate with backing from the Samajwadi Party.