बंगाल चुनाव को लेकर बीती रात अहम बैठक, अमित शाह, जेपी नड्डा, कैलाश विजयवर्गीय सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद. असम से गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता आए थे, वेस्टिन होटल में मीटिंग. दिल्ली जाने का कार्यक्रम बीच में छोड़कर असम से कोलकाता आए अमित शाह, चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा. कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की उम्मीद, उम्मीदवारों के नाम पर असंतोष. टीएमसी और दूसरी पार्टी से आए नेताओं को टिकट दिए जाने से नाराज थे स्थानीय कार्यकर्ता, कोलकाता के साथ कुछ दूसरे शहरों में भी विरोध. देखें नॉनस्टॉप 100.
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah on Monday night chaired an emergency core meeting with the Bengal BJP leaders in a Kolkata. According to reports, national-level BJP leaders, including JP Nadda along with other senior leaders of the party were present at the meeting.