महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट की नई बिल्डिंग में आग लग गई. दमकल विभाग से 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. खास बात ये है कि उस प्लांट में आग नहीं लगी है जहां कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन बन रही थी. जिस प्लांट में कोविशील्ड वैक्सीन बन रही थी और जिस जगह पर आग लगी उनमें करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी है. घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है. कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे घटनास्थल पर जायेंगे.