पहलगाम हमले को लेकर NIA की पूछताछ चल रही है. हमले के वक्त का एक वीडियो सामने आया था जिसमें ऑपरेटर दिख रहा है और पीछे गोलियां चल रही है. अब एजेंसी जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल से सवाल-जवाब कर रही है. साथ ही मौके का रिक्रिएशन और कइयों से भी पूछताछ होगी. देखें 'लंच ब्रेक.'