मथुरा के एक मंदिर में नमाज पढ़े जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 29 अक्टूबर को दिल्ली से 4 लोग विश्व प्रसिद्ध नंद भवन पहुंचे. उनमें से चार लोगों ने मंदिर में नमाज पढ़ी थी. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब मंदिर प्रबंधन ने उन सभी चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. चारों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. विवाद बढ़ने के बाद आज मंदिर को पवित्र करने के लिए परिसर में हवन पाठ भी किया गया है. देखिए ये रिपोर्ट.