आज हम उस इंटरनेशनल पॉलिटिक्स का विश्लेषण करेंगे जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए नई टेंशन बन चुका है, क्योंकि जब तक कच्चा तेल के दाम कम थे तब तक तो एक तरह से सरकार के अच्छे दिन थे लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं हैं. जिस तरह से इंटरनेशनल पॉलिटिक्स चल रही है, उससे कच्चे तेल के दामों में वो आग लगने वाली है, जिसे आप बाहर का मामला बता कर चुपचाप बैठ नहीं सकते. देखें- ये पूरा वीडियो.
PM made strong case for partnership between oil producing and consuming countries to reduce cost.