'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स और कैसा रहेंगे आपके आने वाले दिन. पितृपक्ष चल रहे हैं ऐसे में आप आज ऊं पितृगणाय विधमहे जगत धरिणाय धीमहि तन्नो पितृ प्रचोदयात के मंत्रा का ध्यान करें. आज के दिन पितृों अर्ध्य दें आपके लिए शुभ रहेगा. ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहेगी.