आज कहानी में बात उस व्यक्तित्व की और उस व्यक्तित्व के सफर की, जिसे समझे बिना हमारे देश की राजनीति का कैलेंडर अधूरा है, कहानी अमित शाह की, देखिए अमित शाह से जुड़े अनसुने किस्से. साल 2019 के लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद अमित शाह देश के गृह मंत्री बनें और अमित शाह ने देश के गृह मंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली और इसके बाद उनके निर्णयों ने देश की राजनीति और सुरक्षा नीति की दिशा बदल दी. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना हो नागरिकता संशोधन कानून हो या फिर हमारे देश के अंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के कदम, अमित शाह के निर्णय हमेशा चर्चा में रहे हैं.