प्रधानमंत्री ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को 'आतंक के अंत का मिशन' बताते हुए कहा, 'मैंने छुपाकर नहीं, बताकर मारा है.' उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज उनके 11 साल पूरे हुए हैं. इसी संदर्भ में, भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.