टनल से निकले मजदूरों ने बताए कैसे बीते 17 दिन. उन्होंने बताया कि कैसे सुरंग के अंदर ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर और योग करके उन्होंने अपने आपको स्वस्थ बनाए रखा. 41 मजदूर पिछले 17 दिनों से 2 किलोमीटर की जगह में फंसे हुए थे, मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की गई. कैसे बीते ये 17 दिन? देखें ये एपिसोड.