सरकार के 8 साल पूरा होने पर पीएम मोदी का शिमला में बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए देशभर में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया. शिमला के रिज मैदान से पीएम ने देशभर के लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम में करीब 17 लाख लोग ऑनलाइन जुड़े. रिज मैदान से ही पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त के तौर पर 21 हजार करोड़ की रकम जारी की और कहा कि 2014 के बाद देश के हालात बदले हैं. केंद्र में सरकार के 8 साल पूरे होने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला पहुंचे. 16 योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. देखें एक और एक ग्यारह.
On the completion of 8 years of the government, PM Modi reached Shimla for a big program. Here he interacted with the beneficiaries of central schemes across the country through video conferencing. PM addressed people across the country and targeted the opposition fiercely.