नया साल के साथ भारत में कोरोना का बड़ा खतरा दस्तक दे सकता है. भारत में जनवरी के महीने में कोरोना की नई लहर आ सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अगले चालीस दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से काफी गंभीर हो सकते हैं. कोरोना के पिछले ट्रेंड्स को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार जनवरी कहीं भारी ना पड़ जाए.
With the start of new year, the threat of corona is also back. A new wave of corona may come in India in January. According to the Ministry of Health, the next forty days can be very serious in terms of corona infection.