गाय को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि गोरक्षा को किसी भी धर्म से जोड़ने की जरूरत नहीं है. गाय को अब राष्ट्रीय पशु घोषित कर देना चाहिए. केंद्र सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है. जस्टिस शेखर कुमार यादव की सिंगल बेंच कोर्ट ने कहा कि गायों को मौलिक अधिकार देने के लिए केंद्र सरकार को संसद में एक विधेयक पारित करना चाहिए. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी गाय की हत्या के आरोपी जावेद को जमानत की बहस के दौरान की. आरोपी पर पहले गो हत्या का आरोप लगा. कोर्ट ने जावेद की जमानत अर्जी खारिज कर दी. देखें एक और एक ग्यारह में कई और बड़ी खबरें.