नवरात्र में मां दु्र्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्तों में माता रानी को प्रसन्न करने की होड़ है. नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी को प्रसन्न करने का दिन है. नवरात्र में इस खास पेशकश में देखिए, मां के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की दिव्य शक्तियों और उनसे जुड़े अद्भुत रहस्यों के बारे में.
know about Goddess Katyayani super powers and secrets in Navratri.