गणेश महोत्सव शुरू हो चुका है. श्री गणेश के आगमन से भक्तों में अपार उत्साह और उल्लास दिखाई दे रहा है. सबके घरों में गणपति मेहमान बनकर विराजमान हो चुके हैं. भक्त अपने बाप्पा को प्रसन्न करने में लगे हैं. धर्म में पूजा का एक ऐसा विधान जानिए, जो गणपति को अति प्रिय है.