धरती को रोशनी की सौगात देने वाला सूरज आज अंधेरे की आगोश में जाने वाला है. तो सावधान हो जाइए... क्य़ोंकि आज सूर्य को लगने वाला है ग्रहण... हलाकि ये ग्रहण भारत में तो दिखाई नहीं देगा... इसलिए सूतक आदि के नियम भी यहां लागू नहीं होंगे... लेकिन ग्रहण का प्रभाव सभी जातकों और राशियों पर पड़ेगा... तो क्या कुछ करना है ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए... और ग्रहण काल की शुरुआत कब होगी...