भगवान श्रीकृष्ण की उपासना शनि पीड़ा से भी मुक्ति दिला सकती है. ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण की उपासना से शनि के तमाम कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. श्री कृष्ण इस जगत की वो शक्ति हैं जो संसार में व्याप्त 16 कलाओं के मालिक हैं. श्री कृष्ण की लीलाएं किसी से छुपी नहीं हैं. ये संसार ही श्री कृष्ण के अधीन है और आपको जानकर हैरानी होगी कि शनिदेव भी श्री कृष्ण के अधीन हैं. शनि के कष्टों से बचना है या फिर राहत पानी है तो श्री कृष्ण की भक्ति में रम जाइए. जानिए शनि पीड़ा से मुक्ति पाने के उपाय.