आज अनंत चतुर्दशी है... और ये दिन बड़ा ही पावन है... इस दिन की महिमा बड़ी खास है... क्योंकि पूरे दस दिनों तक अपने भक्तों के बीच रहने के बाद... आज गजानन गणेश अपने धाम वापस जा रहे हैं... लेकिन जाते-जाते वो भक्तों की झोलियां भी खुशियों से भर रहे हैं.... तो आइए आपको बता देते हैं गणेश विसर्जन की महिमा और विसर्जन का उत्तम तरीका.