कहते हैं सेहत, ऊर्जा, पद, मान-सम्मान ये सारे सुख सूर्य की पूजा से संभव हैं. वेदों में भगवान सूर्य की उपासना का जिक्र है. ज्योतिषी कहते हैं कि सूर्य देव की पूजा करने और अर्घ्य देने से नेतृत्व क्षमता बढ़ती है. बल, तेज, पराक्रम, यश और उत्साह बढ़ता है. लग्न के अनुसार जानिए सूर्य उपासना के उपाय.