संसद की सदस्यता छिनने के 136 दिन बाद राहुल गांधी वापस सुप्रीम कोर्ट से राहत और लोकसभा सचिवालय से मुहर के बाद संसद में पहुंचे. संसद में राहुल की वापसी से कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को लगता है कि अब अविश्वास प्रस्ताव के मुकाबले में नरेंद्र मोदी के सामने राहुल गांधी को खड़ा करके 2024 का ट्रेलर दिखाना है. देखिए 10 तक.
Rahul Gandhi returned to the Parliament after getting relief from the Supreme Court. With Rahul's return to Parliament, the entire opposition, including Congress will try to pit Rahul Gandhi against PM Modi for 2024 elections. Watch 10 Tak.