पहले विवाद उठा कि NCERT की किताबों से मुगलों का चैप्टर ही खत्म किया जा रहा है? फिर विवाद दस्तक देता है कि महात्मा गांधी की हत्या, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध, गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे से जुड़ा तथ्य और हिंदू अतिवाद जैसे मुद्दे पर पहले से लिखे आ रहे कई तथ्यों को अब NCERT की किताब से हटाया गया है. देखें 10तक.