सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुशांत की मौत से 6 दिन पहले तक जा रहा है, जब रिया चक्रवर्ती उनका घर छोड़कर चली गई थीं. आज तक को खास जानकारी मिली है कि रिया चक्रवर्ती के घर छोड़ने से पहले 8 हार्ड ड्राइव नष्ट किए थे. उसी दिन उनका सुशांत से जबरदस्त झगड़ा भी हुआ था. आखिर ड्राइव में ऐसे कौन से राज दफ्न थे, जिन्हें छिपाने के लिए आईटी प्रोफेशनल्स की मदद ली गई. देखिए 10 तक.