आज का दंगल बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर उठ रहे सवालों पर है. सवाल सियासी हैं, सवाल मजहबी हैं, सवाल सीएम पद की गरिमा का है, सवाल नारी सम्मान का है, सवाल सार्वजनिक जीवन के व्यवहार का है, मामला 3 दिन पहले का है. सीएम नीतीश अपने सचिवालय के संवाद कक्ष में नियुक्ति पत्र बांट रहे थे. बिहार में 1283 आयुष चिकित्सक भर्ती किये गए हैं उनमें से 10 लोगों को ज्वाइनिंग लेटर सीएम नीतीश खुद दे रहे थे. इसी दौरान डॉक्टर नुसरत को ज्वाइनिंग लेटर देते हुए नीतीश कुमार ने उनका नकाब खींच दिया. मौके पर तो सब कुछ सामान्य तौर पर गुजर गया. लेकिन वीडियो वायरल हो गया. कई लोगों को सीएम नीतीश का ये व्यवहार उचित नहीं लगा. इसमें नेताओं से लेकर धर्मगुरु तक और नारीवादी विचारकों से लेकर महिला सुरक्षा-सम्मान के चिंतकों तक ने तमाम सवाल उठाए.