आज लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार देश भर में थम गया है. आज पक्ष विपक्ष दोनों तरफ से ही ताबड़तोड़ रैलियों हुईं, फिर से आरोप लगे, सवाल उठे, कुछ वादे किये गए तो फिर कई दावों को दोहराया भी गया. इन सब का जनता पर कितना असर पड़ता है ये तो 4 जून को ही पता चलेगा. देखें दंगल.