ईरान-इज़राइल जंग छठे दिन में प्रवेश कर गई है, जिसमें ईरान हाइपरसोनिक मिसाइलों का उपयोग कर रहा है और इज़राइल की नज़र ईरान के फोर्दो नुक्लेअर स्थल पर है. ईरान ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमलों में सीधे तौर पर शामिल होता है तो ईरान अमेरिका की हिमाकत का करारा जवाब देगा.