चाल चक्र में आज आपको बताएंगे नारियल का फल धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्यों माना जाता है. नारियल का फल हर पूजा उपासना में सम्पन्नता के लिए प्रयोग किया जाता है. देवी की पूजा तो बिना नारियल के सम्पन्न हो ही नहीं सकती. इसको लक्ष्मी जी का स्वरुप मानते हैं , इसलिए इसको श्रीफल भी कहा जाता है. चूंकि इसका स्वरुप मानव की खोपड़ी की तरह होता है अतः इसको बलि के प्रतीक के रूप में प्रयोग करते हैं. नारियल का जल , गिरी और खोल तीनों ही पूजा में अलग अलग तरह से प्रयोग होते हैं.