महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव प्रचार में दो नारे हैं, दो ही मुद्दे हैं और दो ही विचारधाराएं हैं. जिन पर आगे चलकर भारत की राजनीति चलेगी. एक है- 'डरेंगे तो मरेंगे' और दूसरा है'- 'बंटेंगे तो कटेंगे'. इस बार चुनाव के जो नतीजे आएंगे वो ये तय करेंगे कि भारत की राजनीति इन दो विचारधाराओं में से किस पर चलेगी? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.