नंदीग्राम में सियासत अपने चरम पर है. यहां के महासंग्राम में सत्ता और साख के बीच भारी जंग चल रही है. यहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं. आज नंदीग्राम से पर्चा भरने से पहले ममता ने शिव मंदिर में पूजा आरती की. कल भी ममता ने यहां तीन मंदिरों में दर्शन लाभ लिया था. सवाल है कि क्या नंदीग्राम में जीत के लिए ममता में भगवान की भक्ति की लगन अचानक तेज हो गई है. तो क्या नंदीग्राम की आर-पार की लड़ाई, भगवान करेंगे बेड़ा पार? देखें दर्शकों के सवालों का जवाब, एंकर्स चैट में.