दिल्ली की हिंसा(Delhi violence) में वायरल वीडियोज से आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के पार्षद ताहिर हुसैन(Tahir Hussain) कटघरे में हैं. स्थानीय लोगों ने कई वीडियो मुहैया कराए हैं जिनमें दिख रहा है कि ताहिर हुसैन की घर की छत पर बड़ी तादाद में मौजूद उपद्रवियों ने हिंसा की. ताहिर हुसैन के घर के पास से ही आई बी के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव भी मिला है. लेकिन सवाल है कि जब ताहिर का नाम सामने आया है तो पुलिस कहां है, वो अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं हुआ है? एंकर्स चैट में इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना ने दर्शकों के सवालों के दिए जवाब.