हम सबकी आंखों के सामने, जमीन का एक बड़ा टुकड़ा टूट रहा है, अलग हो रहा है. दुनिया में एक नया महाद्वीप बन रहा है. 18 सालों में ज़मीन के इस हिस्से में 56 किलोमीटर लंबी दरार आ चुकी है. ये दरार लंबाई और चौड़ाई में लगातार बढ़ रही है. जानें पूरी कहानी.