चंद्रमा पर विक्रम लैंडर को 4 सितंबर 2023 को सुला दिया गया था. उसके सारे पेलोड्स बंद कर दिए गए थे. क्या आज Vikram Lander सोकर उठेगा या उसकी ये नींद हमेशा के लिए चलती रहेगी? इन सवालों के जवाब तो ISRO के सिग्नल भेजने के बाद ही मिलेंगे. शिव शक्ति प्वाइंट पर सुबह एक दिन पहले हो चुकी है.