आज हम साल 2024 में हैं. कुछ ही साल बीते हैं जब ओपन एआई ने चैट जीपीटी को लॉन्च किया था. चैट जीपीटी की लॉन्चिंग के साथ ही, एआई की दुनिया में एक नई दौड़ शुरू हो गई. आज दुनिया में हजारों AI टूल्स आ चुके हैं, लेकिन क्या होगा आज से 25 साल बाद. साल 2049 में एआई किस रूप में हमारे बीच होगा. आइए इसी को समझते हैं विस्तार से.