AI की दुनिया बहुत ही तेजी से बढ़ रही है, कई लोग हैं जो एआई की वजह से बड़ा नाम बन गए हैं, और उनमें से एक नाम है आरती प्रभाकर का. आरती ने एआई की Future possiblities को वाइट हाउस में इंट्रोड्यूस किया. लेकिन आरती प्रभाकर कौन है, और कैसे उन्होंने अमेरिका के वाइट हाउस में इस तकनीक को पेश किया, जानें.