आपना भाग्य संवारने के लिए आप कभी पंडितों के पास जाते हैं तो कभी किसी से सलाह लेते हैं. लेकिन आपका भाग्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसी बात पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं. जी हां, आपका एक्शन और रिएक्शन यह तय करता है कि आपके आगे का जीवन कितना अच्छा या कितना मुश्किल होगा. ज्योतिष गुरु दीपक कपूर से जानिये अपने भाग्य काे संवारने के उपाय और राशिफल...