स्वामी विवेकानंद कहते हैं कि तुम जो सोचते हो, तुम वही हो जाते हो. अगर आप खुद को कमजोर सोचते हो, तो कमजोर हो जाते हो और अगर खुद को मजबूत सोचते हो, तो मजबूत हो जाते हो यानी सबकुछ निर्भर करता है आपकी सोच पर. अगर आपकी सोच सही है, तो जिंदगी का रास्ता सही मिलता है और जिंदगी की सही मंजिल भी जरूर मिलती है. ऐसे में हम अपनी सोच को कैसे बेहतर बनाएं....जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो....