इराक में मारे गए 39 भारतीयों के परिजनों को मुआवजे के सवाल पर पंजाब की राजनीति गरमाई है. अकाली दल ने सरकार को गैरजिम्मेदार ठहराया. कांग्रेस ने कहा अकाली दल मुआवजे पर औछी राजनीति ना करें. गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश का खुलासा किया. एक साथ देखिए सभी बड़ी खबरें.