कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का खुलासा हुआ है. जहां ट्रेन के आगे सीमेंट ब्लॉक रख दिए गए थे. उधर कानपुर में 12 संदिग्ध हिरासत में हैं. इसमें आईएस खुरासान का हाथ होने का शक है. मामले में RPF ने FIR दर्ज की है और आगे की जांच जारी है. देखें 'आज सुबह'.