महाराष्ट्र के बदलापुर में नाबालिग लड़कियों के रेप के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत ने लोगों के बीच सनसनी फैला दी है. पुलिस उसे तलोजा जेल से बदलापुर लेकर जा रही थी, जब पुलिस टीम का दावा है कि उसने गन छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. देखें आज सुबह.