कुछ समय पहले तक सारा उत्तर भारत भीषण गर्मी का मार झेल रहा था. सभी को बारिश का इंतजार था. अब मानसूम आ चुका है. मगर इस मानसून में आई बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. कई जगहों पर जलभराव हो गया है. कहीं गाड़ियां बह रही हैं तो कहीं लंबा जाम है.