सुशांत केस में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद देशभर में हंगामा मचा है. इस हंगामे की गूंज सड़क से लेकर संसद तक पहुंच गई है. सुशांत सिंह केस में बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन के आरोपों पर जया बच्चन ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. आरोप लगाने वालों पर जया बच्चन ने कहा कि जिस थाली में खाया उसी छेद किया. बीजेपी सांसद रवि किशन और तेलंगाना बीजेपी ने जया के बयान पर जताया है. जया बच्चन के बयान पर कंगना ने भी किया पलटवार करते हुए सवाल पूछा सवाल कि अगर श्वेता और अभिषेक के साथ ये होता तब भी यही कहतीं जया? देखिए 100 शहर, 100 खबर.