राजस्थान के जोधपुर में मूसलाधार बारिश के बाद शहर में सैलाब जैसे हालात बन गए. शहर की गलियों में दरिया जैसा मंजर नजर आने लगा. कुछ घंटों की इस बारिश ने प्रशासन के दावों की पोल खोलकर रख दी. तेज बहाव में कई गाड़ियां बह गईं. सड़क पर सैलाब का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग मस्ती करते भी देखे जा सकते हैं. वहीं, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बारिश के बाद सड़क पर मलबे के साथ पेड़ टूटकर गिर गए. रुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिर रहे मलबे का लाइव वीडियो सामने आया है. सड़कों पर मलबा आने से कई सड़कों पर आवाजाही रोक दी गई है. देश दुनिया की ऐसी ही ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहे 100 शहर 100 खबर.