घूसखोरी में धरा गया OAS टॉपर, 15 हजार में बेचा ईमान... घर से नकद और सोना भी बरामद

ओडिशा में तीन प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें 2019 बैच के टॉपर अश्विनी कुमार पांडा भी शामिल हैं, जो बम्रा तहसीलदार हैं और 15,000 रुपये रिश्वत लेकर गैरकानूनी रूप से जमीन का वर्गीकरण बदलने के आरोप में पकड़े गए.

Advertisement
ओडिशा विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में OAS टॉपर अश्विनी कुमार पांडा और दो अन्य अफसरों को किया गिरफ्तार (Photo: Instagram/@aswini_live) ओडिशा विजिलेंस ने भ्रष्टाचार के आरोप में OAS टॉपर अश्विनी कुमार पांडा और दो अन्य अफसरों को किया गिरफ्तार (Photo: Instagram/@aswini_live)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

ओडिशा में प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को भ्रष्टाचार के ज़रिए काली कमाई करते हुए पकड़ा गया है. इसमें तो एक 2019 की ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) परीक्षा का टॉपर, अश्विनी कुमार पांडा भी शामिल हैं. महज 15000 रुपये में अधिकारी ने अपनी ईमान बेच दी. शुक्रवार को ओडिशा पुलिस की विशेष सतर्कता (विजिलेंस) ने अस्विनी के अलावा दो और अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

अश्विनी कुमार पांडा ओडिशा में बम्रा तहसीलदार के पद पर तैनात हैं, जिन्हें रिश्वत लेते पकड़ा गया है. उन्होंने खेती की ज़मीन को घर बसाने की ज़मीन में बदलने की ऐवज में 15000 रुपये की रिश्वत ली. इसलिए उन्होंने अपने ड्राइवर का इस्तेमाल किया. ड्राइवर के ज़रिए अश्विनी ने रिश्वत ली. 

शिकायतकर्ता के अनुसार, अश्विनी ने 20 हज़ार रुपये की डिमांड की थी. क्योंकि वह इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थ थे इसलिए रिश्वत के पैसे को कम करके 15 हज़ार रुपये कर दिया गया. 

पुलिस ने अश्विनी के घर और दफ्तर में तलाशी भी ली. इस दौरान 4.73 लाख रुपये नक़द और सोने के आभूषण मिले, जो कि संदिग्ध हैं. 

यह भी पढ़ें: ओडिशा: महिला शिक्षिका और छात्र नेता को बीच सड़क पीटकर घुमाया, आरोपी पति के समेत दो गिरफ्तार

Advertisement

अश्विनी के अलावा दो और अधिकारियों की भी गिरफ्तारी हुई. मजदूरों को रोजगार कार्ड जारी करने के बदले 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए नयागढ़ जिले के जिला श्रम अधिकारी चित्तरंजन राउत को पकड़ा गया है. राउत पर पहले भी आरोप लगते आए हैं कि वह मजदूरों से रिश्वत की मांग करते हैं. 

तीसरा अधिकारी तो वृद्धावस्था पेंशन योजना के सरकारी फंड का चोरी करते हुए पकड़ा गया. मयूरभंज जिले की पंचायत अधिकारी पुष्पिता महाकुड़ ने वृद्धावस्था पेंशन योजना के सरकारी फंड 5.68 लाख रुपये की चोरी में गिरफ्तार किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement