ED अधिकारी बताकर नामी विवि के कुलपति को किया डिजिटल अरेस्ट, फिर ऐंठ लिए 14 लाख रुपये, 2 गिरफ्तार

ओडिशा की नामी यूनिवर्सिटी की कुलपति को डिजिटल अरेस्ट करके 14 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसके तहत 2 ठगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

ओडिशा के बरहामपुर विश्वविद्यालय की कुलपति गीतांजलि दाश से 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने रविवार को एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार आरोपियों ने खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताते हुए दाश से संपर्क किया और दावा किया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल हैं.

Advertisement

इसके बाद आरोपियों ने कुलपति को 14 से 22 फरवरी तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इसके बाद उनसे जांच के नाम पर रुपये ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर दाश ने 14 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. आखिरकार, उन्होंने उन्हें 80000 रुपये लौटा दिए और आश्वासन दिया कि सत्यापन के बाद बाकी पैसे दे दिए जाएंगे. लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें बाकी पैसे वापस नहीं मिले.

यह भी पढ़ें: पहले दो बेटों की मौत, फिर करोड़ों की ठगी... 'डिजिटल अरेस्ट' हुए रिटायर्ड कर्नल की दुखभरी कहानी

जिसके बाद दाश ने 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने पिछले सप्ताह की शुरुआत में गुजरात के भावनगर से गिरफ्तारियां की. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भुतैया जेनिल जयसुखभाई (23) और विश्वजीतसिंह गोहिल (21) के रूप में हुई है. आरोपियों को शनिवार को पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर बरहामपुर लाया गया.

Advertisement

आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन और आधार कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए हैं. बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया कि दोनों देश के विभिन्न हिस्सों में कई साइबर अपराधों में शामिल एक गिरोह का हिस्सा थे. फिलहाल गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं. देशभर में उनके नेटवर्क का पता लगाने और पैसे के पूरे लेन-देन का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement